UP election 2022 : Owaisi को मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की चिट्ठी, कहा- आप ये काम करो | वनइंडिया हिंदी

2022-01-13 48

A letter has been written to Asaduddin Owaisi on behalf of Maulana Nomani, a member of the All India Muslim Personal Law Board regarding the UP elections. It has been said in this letter that Owaisi should declare his candidates only on those seats where victory is sure.Not only this, Nomani, a member of the All India Muslim Personal Law Board, has mentioned in his letter that many OBC leaders, including UP cabinet minister Swami Prasad Maurya, have left BJP. Maulana Nomani has said in this letter that the division of votes should be stopped against those who are ruthless.

यूपी चुनाव को लेकर असदुद्दीन ओवैसी को ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के एक सदस्य मौलाना नोमानी की तरफ से एक चिट्ठी लिखी गई है.इस चिट्ठी में कहा गया है कि जिन सीटों पर जीत पक्की हो उन सीटों पर ही ओवैसी को अपने उम्मीदवार उतारने चाहिए.इतना ही नहीं ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य नोमानी ने अपने इस पत्र में जिक्र करते हुए कहा है कि यूपी के कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य समेत कई OBC नेताओं ने बीजेपी छोड़ी है..ऐसे में ओवैसी को गठबंधन के विकल्प तलाश करने चाहिए.मौलाना नोमानी ने इस चिट्ठी में कहा है कि जो लोग निर्दयी हैं ऐसे लोगों के खिलाफ वोटों का बंटवारा होने से रोकना चाहिए.

#upelection2022 #owaisiinUPelection #AIMPLBinUPelection

Videos similaires